उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन निगम में शुरू हुई 'गुजरात मॉडल' लागू करने की मांग - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 'गुजरात मॉडल' लागू करने की मांग तेजी से उठने लगी है. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रवक्ता रजनीश मिश्रा का कहना है कि इस मॉडल के लागू होने से संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

etv bharat
लखनऊ में गुजरात मॉडल की मांग

By

Published : Apr 14, 2022, 4:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 'गुजरात मॉडल' लागू करने की मांग तेजी से उठने लगी है. परिवहन निगम की यूनियनों की तरफ से संविदा कर्मियों की भलाई के लिए इस मॉडल को लागू करने के लिए निगम प्रशासन से अनुरोध भी किया जा रहा है. दरअसल, सरकार सरकारी भर्तियों में गुजरात मॉडल लागू करने की सोच रही है. इसके तहत नौकरी के समय ये प्रक्रिया अपनाई जाती है कि सरकारी नौकरी में पहले पांच साल के लिए संविदा पर भर्ती होती है. जिनका कामकाज सही पाया जाता है उन्हें नियमित कर दिया जाता है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रवक्ता रजनीश मिश्रा का कहना है कि वह सरकार से गुजरात मॉडल लागू करने की बात कह रहे हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तमाम ऐसे संविदा कर्मचारी हैं, जो 25 साल से ऊपर नौकरी कर चुके हैं. लेकिन अब तक नियमित नहीं हो पाए हैं. अगर यह मॉडल लागू होता है तो कहीं न कहीं संविदा कर्मियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

लखनऊ में गुजरात मॉडल की मांग

यह भी पढ़ें- वाराणसी: कल से तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

बता दें कि उत्तर प्रदेश का कार्मिक विभाग यह प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है कि समूह ख और ग की भर्ती अब पांच साल के लिए पहले संविदा पर ही की जाए. पांच साल के दौरान जो भी कर्मचारी छटनी से बच जाएं उन्हें स्थाई कर दिया जाए. इस दौरान उन्हें नियमित सरकारी सेवकों की तरह मिलने वाले सेवा संबंधी लाभ नहीं दिए जाएंगे. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने यह व्यवस्था लागू की थी. इसे फिक्स सिस्टम कहा जाता है. इस पांच साल की संविदा नौकरी में हर छह माह पर एक टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें कम से कम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा. दो छमाही में इससे कम अंक पाने वाले लोगों को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा. पांचवे साल छह महीने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. संविदा पर नियुक्ति के दौरान मूल पदनाम के बजाय सहायक पद नाम दिया जाएगा.

लखनऊ में गुजरात मॉडल की मांग
हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में गुजरात मॉडल लागू होने या न होने पर अभी रोडवेज अधिकारी कुछ भी बता पाने में खुद को असमर्थ बता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की जैसी भी गाइडलाइन आएगी उसका पालन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details