लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) बनाए जाने की मांग को लेकर मेरठ निवासी तलवार दंपति रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंच गए. चारबाग रेलवे स्टेशन से उन्होंने अपने अभियान का आगाज किया है. ये दंपति जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलकर चर्चा करना चाहते हैं.
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर सीएम योगी से मिलेगा यह दंपत्ति - Chief Minister Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) बनाए जाने की मांग को लेकर मेरठ निवासी तलवार दंपति रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंच गए. चारबाग रेलवे स्टेशन से उन्होंने अपने अभियान का आगाज किया है.
मेरठ के रहने वाले दिनेश तलवार बताते हैं कि देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरुरी है. इसे धर्म के चश्मे से देखने की आवश्यकता नहीं है. इसे हम दो, हमारे दो को स्लोगन से निकालकर कानून बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि लगातार 29 साल से इस अभियान को चला रहे हैं. दिनेश बताते हैं कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उल्टा चलते हैं. उनका कहना है कि वह दो दिन लखनऊ में अभियान चलाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर ज्ञापन भी सौंपेंगे. सीएम से मिलने का भी प्रयास करेंगे. तलवार परिवार का कहना है कि अब तक 300 से ज्यादा शहरों में पदयात्रा कर चुके हैं. आगे भी ये पदयात्रा जारी रहेगी. जब तक कानून नहीं बन जाता.
बता दें कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर सलाह मशविरा कर रही है. तमाम संगठन भी इस कानून को बनाने की वकालत कर रहे हैं. जनता की तरफ से भी लगातार ऐसे कानून बनाने के लिए मांग उठ रही है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में मरीजों के लिए बढ़ाए गए जांच काउंटर, आज से शुरू