उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों संग पूर्व मंत्री ने सौंपा पत्र, अंडरपास बनाने की मांग की - किसानों संग पूर्व मंत्री ने सौंपा अंडर पास के लिए पत्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में किसान पथ पर किसानों व पूर्व मंत्री ने अंडरपास बनाने की मांग की है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 26, 2021, 6:31 AM IST

लखनऊःजिले के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों किसानों ने बिजनौर मार्ग पर अंडरपास ना देने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने प्रोजेक्ट मैनेजर किसान पथ लखनऊ को पत्र देते हुए अंडर पास की मांग की है.

सौंपा पत्र
राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र माती बिजनौर मार्ग पर अंडर पास न देने को लेकर स्थानीय निवासियों एवं किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को पूर्व स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री शारदा शुक्ला ने प्रोजेक्ट मैनेजर, किसान पथ, लखनऊ को पत्र देते हुए अंडर पास की मांग की है.

ये बोले पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला के अनुसार अंडर पास माती बिजनौर मार्ग अलीनगर मोड़ पर बनना था. उन्होंने आरोप लगाया कि किसान पथ कर्ता ने ओमेक्स सिटी कंपनी से सांठ-गांठ करके यह अंडर पास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरी जगह बनवाना शुरू कर दिया, जहां अभी सिर्फ जंगल झाडियां हैं. वहां आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं है. माती बिजनौर रोड पर अन्डर पास की अति आवश्यकता है. यदि यहां अंडरपास नहीं दिया गया तो आम जनता और स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए अलीनगर मोड़ पर अंडर पास दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः जिसे गोली लगी, उसे थाने पर बैठाकर घंटों पूछताछ करती रही पुलिस

सोमवार को भी प्रदर्शन
बतातें चले कि सोमवार को स्थानीय निवासियों एवं किसानों ने माती बिजनौर अंडर पास की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इनके समर्थन में पूर्व स्थानीय विधायक व मंत्री उप्र शारदा शुक्ला पहुंचे थे. इसे लेकर पूर्व मंत्री ने किसान नेताओं के साथ मंगलवार (25 मई) को माती बिजनौर मार्ग को बंद न करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर भागवत प्रसाद मिश्र से मिलकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को रखा. प्रोजेक्ट मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि रास्ता बंद नहीं किया जाएगा, वहां पर चौराहा बना देंगे. इस मुलाकात में किसान नेता अजय तिवारी, कमला पुर प्रधान रघुवीर यादव, बीरेंद्र अवस्थी,अरूण शुक्ल पिंटू दीक्षित व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details