लखनऊ : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों की ठंडा पानी पीने की चाहत खत्म कर दी. एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ डर, आखिर ऐसे में लोगों को मिट्टी के घड़ों ने ही राहत दी है. गर्मी में ठंडे पानी से प्यास बुझाने वाले मिट्टी के घड़े अब शहरों में ठंडे पानी के लिए पहली पसंद बन चुके हैं. इससे पहले यही घड़े बाजार में दो-चार बिका करते थे. आज इनकी बिक्री में 5 गुना इजाफा हुआ है.
राजधानी लखनऊ के डालीगंज स्थित मिट्टी के घड़े बेचने वाले दुकानदार मो. साबिद ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण काफी तेजी से फैला और काफी लोगों की जान गई. इस वजह से लोग सहमे हुए हैं. लोगों ने इसी वजह से फ्रीज का पानी पीना भी बंद कर दिया. हालांकि बढ़ती गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए लोगों ने मिट्टी के घड़ों का रुख किया. इसी वजह से बाजारों में मिट्टी के घड़ों की मांग बढ़ गई.