उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कल से शुरू होंगे रमजान, पीस मीटिंग में रखी गई ये मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रमजान माह को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में पीस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में चार से पांच लोगों के नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी.

lucknow news
पुलिस अधिकारियों ने की पीस मीटिंग

By

Published : Apr 24, 2020, 8:47 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:21 PM IST

लखनऊ: शनिवार से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो रही है. माह ए रमजान को लेकर शासन-प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. रमजान के महीने में किसी को कोई समस्या न आए और लॉकडाउन का भी पूरा पालन हो, इसके लिए राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज कोतवाली में पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिस समुदाय के लोगों के साथ पीस मीटिंग की.

मीटिंग में मौजूद मुस्लिस समुदाय के लोगों ने पुलिस व जिला प्रशासन से मस्जिदों में चार-पांच लोगों के नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी. स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि रमजान का महीना साल में एक बार आता है, यह हमारे समुदाय के लिए बहुत ही पाक माना गया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय की पुलिस-प्रशासन से मांग हैं कि रमजान पर चार से पांच लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने और इबादत करने की इजाजत दी जाए. इसपर एसपी ने कहा कि रमजान के दौरान जो भी फैसला होगा, वह उच्चाधिकारियों द्वारा ही लिया जाएगा. इसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दे दी जाएगी.

पीस मीटिंग के बाद एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हर त्योहार से पहले थाने में एक मीटिंग आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग हैं. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन-2 लगा हुआ है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए और लॉकडाउन का भी पूरा पालन हो, इसी के लिए पीस मीटिंग बुलाई गई थी.

Last Updated : May 25, 2020, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details