लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दाखिल करते हुए, नगर निकाय चुनाव के सम्बंध में गठित यूपी स्टेट लोकल बॉडीज डेडीकेटेड बैकवर्ड क्लास कमीशन की रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक न किए जाने का मुद्दा उठाया गया. इस पर राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि यदि याची ने प्रमुख सचिव, नगर विकास को रिपोर्ट की मांग सम्बंधी कोई प्रत्यावेदन दिया होगा तो उसे रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से दिए गए इस आश्वासन के आधार पर न्यायालय ने याचिका को निस्तारित कर दिया.
याचिका दाखिल कर की पिछड़ा आयोग के रिपोर्ट की मांग, राज्य सरकार की ओर से कही ये बात - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दाखिल की गई. जिसके बाद यूपी स्टेट लोकल बॉडीज डेडीकेटेड बैकवर्ड क्लास कमीशन की रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक न किए जाने का मुद्दा उठाया गया.
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने सत्यवती की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया. याची का कहना था कि पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया, जिसकी वजह से याची 30 मार्च को जारी आरक्षण सम्बंधी अधिसूचना पर आपत्ति नहीं दाखिल कर सकी. याचिका का विरोध करते हुए, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि यह याचिका एक छद्म याचिका है जिसे याची के नाम पर किसी और ने दाखिल कराया है. कहा गया कि याची अनपढ़ है, जबकि उसके द्वारा कथित तौर पर भेजा गया प्रत्यावेदन अंग्रेजी में है. इसका विरोध करते हुए याची के अधिवक्ता का कहना था कि याचिका के विरोध का यह कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि 30 मार्च की अधिसूचना पर आपत्ति के लिए अंतिम तिथि 6 अप्रैल नियत है, लिहाजा उसके पास आपत्ति दाखिल करने के लिए बहुत कम समय है. इस पर सरकार के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि यदि याची ने प्रमुख सचिव, नगर विकास को प्रत्यावेदन भेजा होगा तो उसे पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज