उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विधान परिषद में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग - legislative council lucknow '

लखनऊ विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की. सदस्यों का आरोप है कि फसलों को भारी नुकसान के बावजूद सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है.

etv bharat
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग

By

Published : Dec 17, 2019, 9:38 PM IST

लखनऊ: विधान परिषद में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जालौन और मथुरा में ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसल को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की. सदस्यों ने कहा कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उन सभी को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए.

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग.

मथुरा और जालौन जिले में 3 दिन पहले ओलावृष्टि से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य संजय लाठर ने मथुरा जिले में और रमा निरंजन ने जालौन जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की है. दोनों सदस्य विधान परिषद में बैनर लेकर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: बिजनौर: CJM कोर्ट में चली गोली, एक की मौत, सिपाही घायल

दोनों सदस्यों का कहना है कि उनके जिले में किसानों की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. सरकारी मशीनरी इस मामले में उदासीन बनी हुई है. अब तक किसानों की फसलों का सर्वे भी नहीं किया गया है और न ही उन्हें मुआवजा दिए जाने की कोई कार्रवाई की जा रही है.

तीन दिन पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए.
-संजय लाठर, विधान परिषद सदस्य

किसानों को ओलावृष्टि से बड़ा नुकसान हुआ है. 50 हजार रुपये का मुआवजा किसानों को दिया जाए.
-रमा निरंजन, विधान परिषद सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details