लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों को दिए थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि किसी भी कीमत पर बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. जो भी अधिकारी लापरवाही बरते उस पर कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश का असर भी दीपावली पर साफ नजर आया. प्रदेश भर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई. दीपावली पर 15,200 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई जिसे पावर काॅरपोरेशन ने पूरा किया और रोशनी के त्योहार दीपावली में बिजली कटौती का कोई खलल नहीं पड़ा.
1912 पर आने वाली सूचनाओं को कराया गया ठीक :उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि 'बिजली मांग के अनुरूप काॅरपोरेशन ने पहले ही अनुमान लगाकर पर्याप्त बिजली व्यवस्था कर रखी थी, इसलिए कहीं भी किसी भी स्तर पर बिजली की कोई कमी नहीं हुई. सभी क्षेत्रों को नौ नवंबर की शाम से 13 नवंबर की सुबह तक अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कंट्रोल रूम के माध्यम से और 1912 पर आने वाली सूचनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर विद्युत आपूर्ति की बाधाओं को भी तत्काल दूर कर आपूर्ति सुनिश्चित की गई. दीपावली पर 15,200 मेगावाट की पीक डिमांड दर्ज हुई, जिसे पावर काॅरपोरेशन ने आपूर्ति कर पूरा किया.' पावर काॅरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 'दीपावली पर दिन से लेकर रात तक स्वयं चेयरमैन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति पर नजर रखे हुए थे. अध्यक्ष ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए कॉरपोरेशन और वितरण निगम के अधिकारियों और कार्मिकों की मेहनत की सराहना की है.'