लखनऊ : यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने के लिए सीएम योगी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने के लिए डेलॉयट इंडिया संस्था को कंसल्टेंट के रूप में चयनित किया गया है. कंसलटेंट के रूप में चयन व नियुक्ति के प्रस्ताव को मंगलवार को योगी मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी.
डेलॉयट इंडिया(Deloitte India) संस्था प्रदेश में संभावनाओं के आधार पर योजनाओं को तैयार करने और उसे लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदम की रूपरेखा तैयार करेगी. यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के बाद से सीएम योगी लगातार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक ले जाने की बात कह रहे हैं. यही नहीं अब कंसल्टेंट के तौर पर डेलॉयट इंडिया संस्था का चयन करके जमीनी स्तर पर काम तेज किया गया है.