उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP की इकनॉमी वन ट्रिलियन डॉलर बढ़ाने की कवायद शुरू, डेलॉयट इंडिया तैयार करेगी रूपरेखा

यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने के लिए सीएम योगी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश की इकनॉमी बढ़ाने के लिए कंसल्टेंट के तौर पर डेलॉयट इंडिया संस्था का चयन करके जमीनी स्तर पर काम तेज किया गया है.

UP की इकनॉमी वन ट्रिलियन डॉलर बढ़ाने की कवायद शुरू
UP की इकनॉमी वन ट्रिलियन डॉलर बढ़ाने की कवायद शुरू

By

Published : Jul 19, 2022, 11:01 PM IST

लखनऊ : यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने के लिए सीएम योगी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने के लिए डेलॉयट इंडिया संस्था को कंसल्टेंट के रूप में चयनित किया गया है. कंसलटेंट के रूप में चयन व नियुक्ति के प्रस्ताव को मंगलवार को योगी मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी.

डेलॉयट इंडिया(Deloitte India) संस्था प्रदेश में संभावनाओं के आधार पर योजनाओं को तैयार करने और उसे लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदम की रूपरेखा तैयार करेगी. यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के बाद से सीएम योगी लगातार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक ले जाने की बात कह रहे हैं. यही नहीं अब कंसल्टेंट के तौर पर डेलॉयट इंडिया संस्था का चयन करके जमीनी स्तर पर काम तेज किया गया है.

वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने के लिए सरकार का यह पहला बड़ा कदम है. भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाएं जाने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प के क्रम में उत्तर प्रदेश की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाए जाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार सेक्टर वार कार्य योजना तैयार कर रही है. सीएम योगी ने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टाइमलाइन बनाकर तय समय में कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं.

इसे पढ़ें- योगी कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास, 18 नई नगर पंचायतें बनेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details