उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डालीगंज कोविड-19 अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू कोविड-19 डालीगंज में कोरोना संक्रमित गर्भवतियों का प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. क्वीन मैरी के होल्डिंग एरिया में महिलाओं को भर्ती करने के बाद उनकी जांच की जा रही है.

lucknow news
डालीगंज कोविड-19 चिकित्सालय

By

Published : Sep 30, 2020, 5:43 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित गर्भवतियों का प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. क्वीन मैरी अस्पताल की विभागाध्यक्ष डॉक्टर उमा सिंह ने बताया कि यहां के डॉक्टर और नर्स की एक टीम वहां पर मौजूद रहेगी.

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू कोविड-19 डालीगंज में कोरोना संक्रमित गर्भवतियों के प्रसव शुरू हो चुके हैं. सोमवार से संक्रमित महिला मरीजों के प्रसव हो रहे हैं. कोविड चिकित्सालय में संक्रमित नवजात को भर्ती करने के लिए एनआईसीयू भी बनाया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते अस्पतालों की ओपीडी बंद कर दी गई थी.

क्वीन मैरी अस्पताल की विभागाध्यक्ष डॉ. उमा सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि डालीगंज में बने कोविड-19 में संक्रमित नवजात को भर्ती करने के लिए एनआईसीयू भी बनाया गया है. डॉ. उमा सिंह ने बताया कि कोरोना की शुरुआती जांच के लिए चिकित्सालय में स्क्रीनिंग और होल्डिंग एरिया नहीं बनाए गए हैं. क्वीन मैरी हॉस्पिटल में यह सुविधाएं बनाई गई हैं.

क्वीन मैरी के होल्डिंग एरिया में महिलाओं को भर्ती करने के बाद उनकी जांच की जा रही है. जांच कराने के बाद क्वीन मैरी से संक्रमित गर्भवतियों को डालीगंज स्थित कोविड चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे अस्पतालों से भी संक्रमित गर्भवती महिलाओं को कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details