सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.जिलेमें लंभुआ नाम से नई नगर पंचायत बनने के दौरान 7 ग्राम पंचायतों का नई नगर पंचायत में समायोजन किया गया. इसी आधार पर जिला पंचायत वार्ड 46 में से अब 45 रह गए हैं. पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पंचायती राज विभाग ने सुलतानपुर में परिसीमन की कार्रवाई की है. परिसीमन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. अब स्वीकृति के आधार पर अनुपालन कराते हुए आरक्षण शासनादेश लागू किया जाएगा.
सुलतानपुर जिले में कादीपुर, दोस्तपुर और कोइरीपुर के नाम से तीन नगर पंचायत स्थापित की गई हैं. चौथी नगर पंचायत लंभुआ तहसील क्षेत्र में लंभुआ नगर पंचायत के नाम से नियत कर दी गई है.
पंचायत चुनाव 2015 में आरक्षण आंकड़ा
सुलतानपुर पंचायत चुनाव 2015 में अनुसूचित जनजातियों का आंकड़ा शून्य है. वहीं अनुसूचित जाति 10, पिछड़ा वर्ग 12, महिलाओं के लिए आरक्षण 48 नियत किया गया है. वहीं सभी वर्ग समेत महिलाओं के लिए आरक्षण का आंकड़ा 16 पर दर्ज किया गया था.
36000 जनसंख्या का हुआ समायोजन