नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर 111 साल के बचन सिंह अब नहीं रहे. बीते दिन सुबह 6 बजे उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में आखिरी सांस लीं. परिजनों के मुताबिक, पिछले 3 दिनों से वह कुछ खा-पी नहीं रहे थे.
बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर थे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने वोट दिया था. तिलक नगर में उनके मताधिकार के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें खास आमंत्रण भी मिला था.