नई दिल्ली:अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को दो अलग-अलग मामलों में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. एक मामले में जहां डीजे को 12 अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है तो वहीं दूसरे मामले में दो तस्करों से 15 अवैध पिस्तौल मिली हैं. दोनों गैंग मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे.
डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, पहले मामले में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि हथियार की तस्करी में शामिल मध्य प्रदेश निवासी नीलेश सराय काले खां इलाके में आएगा. वह दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को अवैध हथियार की खेप देता है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रविंदर त्यागी और राहुल कुमार की टीम ने छापा मारकर निलेश को सराय काले खां के पास से पकड़ लिया. उसके बैग से 12 पिस्तौल बरामद हुए. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम योगेश पटेल है. वह एक प्रोफेशनल डीजे है. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में वह हथियारों की तस्करी करने लगा.
गिरफ्तार किया गया योगेश पटेल मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. उसे संगीत का काफी शौक है और वह अपने क्षेत्र की शादियों में डीजे का काम करता है. 2019 में एक शादी समारोह के दौरान वह एक तस्कर के संपर्क में आया. लालच में आकर वह उसके लिए हथियारों की तस्करी करने लगा. सितंबर 2021 में भी वह दिल्ली में आकर हथियारों की सप्लाई कर लौटा था. वह 8 से 10 हजार रुपये में खरीदी गई पिस्तौल को 25 से 30 हजार रुपये में बेचता था.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में गाड़ी रुकवा कर SDO और उनकी पत्नी पर पेचकस से हमला