नई दिल्ली: राजधानी के वीवीआईपी इलाकों में से एक सिविल लाइन इलाके में पीएम मोदी की भतीजी के साथ लूटपाट की घटना ने दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्नेचर पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का पर्स लूटकर भाग गए. हैरानी की बात ये है कि इस जगह पर अक्सर लूट-पाट होती रहती है. पहले भी कई घटनाएं होती रही है.
महकमे में मचा हडकंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से हुई लूट की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के महकमे में भी हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिविल लाइन इलाके में गुजराती भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन अमृतसर से आकर रुकी थी. आज सुबह जब दमयंती बेन गुजरात भवन से बाहर जाने के लिए निकली तभी स्कूटी पर सवार दो स्नेचर आये और उनका पर्स छीन कर भाग गए. दमयंती बेन ने बताया कि उनके पास में दो मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.