नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है. चन्द्रशेखर को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के कारण हिरास्त में लिया गया था. बता दें, दिल्ली पुलिस की टीम खुद उन्हें जामा मस्जिद चौक पर लेकर आई, जहां हजारों लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग कर रहे थे.
CAA प्रोटेस्ट: हिरासत में लिए गए भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को पुलिस ने किया रिहा - नई दिल्ली खबर
दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को रिहा कर दिया. चन्द्रशेखर को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के कारण हिरास्त में लिया गया था.
आर्मी चीफ चन्द्रशेखर हुए रिहा.
चंद्रशेखर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, लेकिन हजारों की भीड़ और युवाओं के आक्रोश की वजह से उनकी बात लोगों तक नहीं पहुंच सकी. चंद्रशेखर उसके बाद महमूद प्राचा के साथ जामा मस्जिद में चले गए. संभव है कि वो असर की नमाज के बाद शाही इमाम के साथ प्रदर्शनकारियों को संबोधित करेंगे.