नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सिपाही को मुखर्जीनगर कांड को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करना महंगा पड़ा. सिख समुदाय के खिलाफ लिखने के चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सचिन भाटी के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह FIR पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के आदेश पर की गई है. फिलहाल उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सचिन भाटी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है. वह फिलहाल उत्तरी जिला में तैनात है. बीते 16 जून को मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस और सरबजीत के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR. सिख समुदाय ने की शिकायत
उसके आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जब चर्चा होने लगी तो उसने फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन उसके इस पोस्ट की जानकारी सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित सिख समुदाय के लोगों को हो चुकी थी. उन्होंने इस मामले में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा. इस पर कमिश्नर ने स्पेशल सेल को मामले की जांच के लिए कहा था.
दंगा भड़काने के प्रयास की FIR
इस पोस्ट को लेकर सरदार मनजीत सिंह चुग ने सबसे पहले कोटला मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसे क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया. उधर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जांच करने के बाद इस मामले में स्पेशल सेल ने सचिन के खिलाफ दंगा भड़काने के प्रयास की धारा 153 के तहत FIR दर्ज कर ली है.