नई दिल्ली:मोहम्मद नबी नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहसिन कुरैशी है जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले भी अपहरण और हत्या के वारदात में शामिल रह चुका है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति पहले से दो मामलों में शामिल रहा है, जिसमें फिरौती के लिए एक बच्चे का अपहरण और एक हत्या की वारदात शामिल है. उसे दोनों मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने भाई के अंतिम संस्कार के लिए उसे पैरोल दे दी थी. वहीं अब दरियागंज थाने की पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर यूपी से ही गिरफ्तार किया है.