उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त के शव को बेड में छिपाकर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई हत्या

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है, जिसने सिर्फ चंद रुपये की खातिर अपने दोस्त को मार डाला था.

रुपयों के लेनदेन को लेकर की दोस्त की हत्या.
रुपयों के लेनदेन को लेकर की दोस्त की हत्या.

By

Published : Oct 27, 2020, 5:07 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एक घर से बेड के अंदर मिली डेड बॉडी के मामले में आखिरकार पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद में रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलमान के रूप में हुई है.

रुपयों के लेनदेन को लेकर की दोस्त की हत्या.

बता दें कि आरोपी अपने साथी सलीम मलिक की हत्या करके उसकी डेड बॉडी को बेड के अंदर डालकर और कमरे पर ताला लगाकर फरार हो गया था. इस मामले की जानकारी 24 अक्टूबर को पुलिस को मिली थी. जब मकान मालिक को शक हुआ कि घर के कमरे से कोई बाहर नहीं निकल रहा है. उसके बाद परिवार वालों के सामने पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा, तो सलीम की डेड बॉडी बेड के अंदर से मिली थी. चाकू से और पत्थर से वार करके उसकी हत्या की गई थी.

मुरादाबाद से आरोपी को पकड़ा

एसएचओ सुरेश कुमार की पुलिस टीम ने लोकल जांच, टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सलमान को यूपी के मुरादाबाद में रेड करके गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला की सलमान को सलीम से 45 हजार लेना था, लेकिन उसने यह कहकर मात्र 10 हजार दिए की सलमान का मात्र 4700 निकलता है. इसी बात पर झगड़ा हुआ और सलमान ने पहले पत्थर मारा फिर चाकू से वार करके हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details