नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस की तरफ से दीप सिद्धू सहित कई लोगों पर इनाम घोषित किए गए हैं. लाल किला हिंसा में शामिल कुछ लोगों पर जहां एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है, तो वही हिंसा करने वाले कुछ अन्य आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. क्राइम ब्रांच ने लोगों से इनकी गिरफ्तारी में मदद की अपील की है.
ट्रैक्टर परेड हिंसा: दीप सिद्धू समेत चार आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम - one lakh reward on deep sidhu
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान परेड के दौरान लाल किले सहित दिल्ली के अन्य इलाकों में मचाए गए उत्पात के आरोप में पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू सहित जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना के लिए दिल्ली पुलिस ने प्रत्येक को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला पर हुई हिंसा को लेकर कई फुटेज पुलिस को मिले हैं. इनमें लाल किले के ऊपर दीप सिद्दू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इनके बारे में लोगों से सुराग मांगा गया है. इनकी गिरफ्तार में मदद करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह इनाम की राशि दी जाएगी.
हिंसा भड़काने वालों पर भी इनाम
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि अन्य जगह पर हुई हिंसा एवं हिंसा को उकसाने में आरोपी बनाए गए जय वीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इनमें किसान नेता भी शामिल हैं. गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच द्वारा भेजे गए नोटिस पर कई किसान नेताओ ने जांच में शामिल होने से इनकार किया है. इसके बाद पुलिस की तरफ से यह इनाम घोषित किया गया है.