दिल्ली-NCR पर ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, जानिए क्या हैं हालात - Delhi-NCR in the heat of cold
दिल्ली-NCR में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब की स्थिती में बना हुआ है. वहीं दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 के करीब बना हुआ है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड और स्मॉग का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 367 के करीब बना हुआ है जोकि बेहद खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली और एनसीआर में ठंड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शीत लहर ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया है. वहीं नोएडा में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. नोएडा के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ही खराब की श्रेणी में बना हुआ है.