लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और विवादों से घिरी फिल्म 'आएशा' के निर्माता वसीम रिजवी ने मंगलवार को अपना बयान जारी किया. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला. रिजवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कट्टरपंथी मुसलमानों को नाजायज छूट दी जा रही है. दरअसल, यह हमला दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस के चलते बोला गया है.
निर्धारित समय रिलीज करेंगे फिल्म
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम खान ने विवादित फिल्म 'आएशा' के प्रति मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए रिजवी को नोटिस जारी कर 2 अक्टूबर तक जवाब मांगा है. आयोग के चेयरमैन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को भी एक पत्र लिखकर इस फिल्म को सर्टिफिकेट न दिए जाने की मांग की है. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम का मानना है कि इस फिल्म से एक विशेष समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं. देश भर में इस फिल्म के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है.