नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वो राम जन्मभूमि मामले के वकील रवि प्रकाश मेहरोत्रा को सुरक्षा देने पर दोबारा विचार करे. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो दो हफ्ते के अंदर मेहरोत्रा को सुरक्षा देने पर विचार करे. मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
पढ़ें:नर्सिंग काउंसलिंग के चुनाव में नर्सों को वोट देने के अधिकार की मांग पर दिल्ली सरकार को नोटिस
रवि प्रकाश मेहरोत्रा ने याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) और केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया था. याचिकाकर्ता की ओर से वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 5 सितंबर 2013 के अपने आदेश में मेहरोत्रा को सुरक्षा देने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि मेहरोत्रा की सुरक्षा किसी भी स्थिति में वापस नहीं ली जाएगी.
पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे 227 भारतीयों को वापस लाने के लिए याचिका दायर
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. राम जन्मभूमि मामले के दूसरे वकीलों को सुरक्षा अभी भी मिल रही है, लेकिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई है. दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटाने के पीछे ये दलील दी थी कि मेहरोत्रा ने कुछ हिन्दूवादी संगठनों का प्रतिनिधित्व किया था न कि केंद्र सरकार का. याचिका में मेहरोत्रा ने कुछ संगठनों की ओर से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बहाल करने की मांग की है.