लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आप ने एंट्री मार दी है. केजरीवाल के ऐलान के बाद पार्टी अब यूपी में खासी सक्रिय हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को यूपी में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं.
सिसोदिया और पुलिस में होती रही बहस
दरअसल यूपी में शिक्षा की स्थिति को लेकर कुछ दिन पहले बीजेपी और आप में जुबानी जंग शुरू हो गई थी. मामले में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को उत्तर प्रदेश के स्कूल को देखने की चुनौती दी थी. मनीष सिसोदिया राजधानी के उतरेठिया के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने निकले. जैसे ही सिसोदिया का काफिला उतरेठिया के हाइवे के नीचे पहुंचा पुलिस ने काफिले को रोक लिया और स्कूल के निरीक्षण पर जाने की अनुमति नहीं दी. काफी देर तक बहस होती रही.