उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यूपी बनाम दिल्ली स्कूल पर बहस की चुनौती कबूल, 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं, समय-स्थान बताएं' - योगी सरकार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली-शिक्षा मॉडल और यूपी शिक्षा मॉडल को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं. उम्मीद है आपके मंत्री पीछे नहीं हटेंगे.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.

By

Published : Dec 18, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार शाम एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने केजरीवाल सरकार के स्कूलों के फोटो जारी किए. जब से अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है यूपी में तो पहले उन्होंने डिबेट की चुनौती दी, हमने उसे स्वीकार किया. सिसोदिया ने कहा कि 22 तारीख को में लखनऊ आ रहा हूं. अभी तक उन्होंने कोई जगह तो नहीं बताई.

जानकारी देते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.

उन्होंने कहा कि AAP के UP चुनाव लड़ने की ख़बर से बौखलाए बीजेपी मंत्री जी को दिल्ली के स्कूलों के बारे में negative खबरें ढूंढे भी नहीं मिलीं तो फर्जीवाड़े पर उतर आए, @myogiadityanath जी! ये @ArvindKejriwal जी का दिल्ली-शिक्षा मॉडल है, इससे झूठ और फर्जीवाड़े से नहीं लड़ा जा सकता.

जानकारी देते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.

सिसोदिया ने कहा कि आपके मंत्री जी ने जो खबरें tweet में लगाई हैं वो 2015-16 की हैं. उन्होंने जानबूझकर, उनकी editing करके, उसमें से पुरानी तारीख हटाकर उसे @ArvindKejriwal जी के दूसरे कार्यकाल की ताजा तस्वीरें बताई हैं.

जानकारी देते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.

सिसोदिया आगे लिखते हैं कि योगी जी, आपके मंत्री जी ने एक और फर्जीवाड़ा किया है. पुल बांगश के इस स्कूल को आज का बदहाल स्कूल बताने वाले मंत्री जी को शायद यह पता नहीं है कि यह हेरिटेज बिल्डिंग है, जिसमें 4 साल से कोई स्कूल ही नहीं चल रहा. खाली पड़ी पुरानी स्कूल बिल्डिंग का फोटो है.

जानकारी देते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली और यूपी स्कूल मॉडल को लेकर सीएम योगी को चुनौती दी है. सिसोदिया ने कहा कि योगी जी आपके मंत्री जी ने केजरीवाल शिक्षा मॉडल Vs योगी शिक्षा मॉडल पर बहस की चुनौती दी थी. मैं उसे स्वीकार करते हुए 22 दिसम्बर को लखनऊ आ रहा हूँ. उम्मीद है आपके मंत्री पीछे नहीं हटेंगे.

Last Updated : Dec 18, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details