नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं, जहां प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का प्रदर्शन, CM योगी का फूंका पुतला - डीपीसीसी विरोध प्रदर्शन
देश की राजधानी दिल्ली में प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद डीपीसीसी ने बीजेपी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका.
प्रियंका गांधी को हिरासत में लिने जाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया ने क्या कहा
- बीजेपी की नाकामी की वजह से प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया.
- पीड़ित परिवार से मिलने न देना सरकार की तानाशाही को प्रदर्शित करता है.
- प्रियंका गांधी के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.
- ये कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे.