नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले वर्ष दिवाली के अवसर पर अक्षरधाम मंदिर में श्री राम जी की पूजा करने पहुंचे थे, लेकिन इस बार वो दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में बने राम मंदिर में दर्शन करेंगे. त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या का श्री राम मंदिर बड़े भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है. यहीं पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट साथ राम जी के दर्शन करेंगे.
अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगातार हिंदू विरोधी होने का आरोप लगता रहा है. अपने इस आरोप को गलत साबित करने के लिए विगत दो वर्षों से वह देश के तमाम मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं. कभी हनुमान मंदिर में पूरे परिवार के साथ तो कभी अक्षरधाम मंदिर में. साल 2020 में चुनाव के समय अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में जाकर पूरे परिवार के साथ पूजा किए थे. उसके बाद जब कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लगा था तब भी वो हनुमान जी की शरण में गए थे.
उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद इस बार इसे विजय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में अयोध्या में बन रहे श्री राम की भव्य मंदिर की रेप्लिका तैयार किया जा रहा है. दीवाली से पहले अयोध्या मन्दिर का यह रेप्लिका बनकर तैयार हो जाएगा और अरविंद केजरीवाल अपने परिवार और कैबिनेट मंत्रियों के साथ यहीं श्री राम की पूजा करेंगे.
इसे भी पढ़ें:CM केजरीवाल कुछ ही देर में पहुंचेंगे अक्षरधाम मंदिर, मनाएंगे दिवाली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि आज हम कोरोना से निपटने में इसलिए सफल नहीं हुए कि दिल्ली सरकार ने काम किया, बल्कि इसलिए सफल हुए क्योंकि दो करोड़ लोगों ने मिल कर परिवार की तरह काम किया. मुझे इस बात की खुशी है कि अब दिल्ली के दो करोड़ लोग एक परिवार की तरह बनते जा रहे हैं. सुख में, दुख में, त्योहार मनाना हो, हम सब लोग एक परिवार की तरह बनते जा रहे हैं. दिवाली के दिन शाम सात बजे वे अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिवाली पर पूजन करेंगे, उसका लाइव टेलिकास्ट होगा. उन्होंने सभी दिल्लवासियों से निवेदन किया है कि उनके साथ-साथ दिल्ली की जनता भी अपने घरों के अंदर पूजन करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप