लखनऊ: दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल को एमपी-एमएलए कोर्ट से एक मामले में तगड़ा झटका लगा है. जज पीके. जयंत ने गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में उनकी तरफ से दण्ड प्रक्रिया संहिता 321 के अंतर्गत प्रस्तुत केस वापसी की अर्जी खारिज कर दी है. फिलहाल, सीएम को दोनों मामलों में मामूली धाराएं होने के चलते कोर्ट से जमानत मिल गई है.
सुलतानपुर के MP-MLA कोर्ट ने खारिज की केस वापसी की अर्जी. कोर्ट ने केस वापसी की अर्जी खारिज करने के बाद गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्ज बनाया. अब साक्ष्य के बिंदु पर तीन नवंबर को सुनवाई होगी. वहीं मुसाफिरखाना थाने से जुड़े केस में केस वापसी/उन्मोचन अर्जी पर तीन नवम्बर को सुनवाई होगी. जज पीके. जयंत की अदालत ने अरविंद केजरीवाल से जुड़े दोनों मामले में अगली तारीख तय की है.
आपको बता दें कि सत्र 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी जिले के मुसाफिरखाना और गौरीगंज थाने में अरविंद केजरीवाल तत्कालीन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने के दौरान केजरीवाल, कुमार विश्वास समेत अन्य लोगों पर बिना अनुमति रोड शो करने, बैनर पोस्टर ले जाने और सरकारी कार्य बाधित किए जाने की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था.
मामले में कुमार विश्वास न्यायालय में उपस्थित हो चुके हैं. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके हैं. मुख्यमंत्री होने के नाते न्यायालय ने इन्हें राहत देने संबंधी निर्देश सुलतानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट को भी दिए थे. 25 अक्टूबर यानी सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश पीके जयंत की कोर्ट में वे तलब होंगे.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार सुबह लखनऊ पहुंचे. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उनका स्वागत किया. सोमवार शाम को 6 बजे अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर सरयू आरती करेंगे. अयोध्या में रात्रि विश्राम के बाद 26 अक्टूबर को केजरीवाल हनुमानगढ़ी मन्दिर में बजरंगबली का दर्शन करेंगे. इसके बाद रामलला के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
वहीं, पार्टी पहले ही अरविंद केजरीवाल की इस यात्रा को लेकर भाजपाइयों पर गंभीर आरोप लगा चुकी है. सांसद संजय सिंह ने रविवार रात को एक वीडियो जारी कर कहा कि 26 अक्टूबर को प्रस्तावित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अयोध्या यात्रा में भाजपा विघ्न डाल सकती है. उनका कहना है कि भाजपाई इस यात्रा के दौरान हमला करने की साजिश कर रहे हैं.
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को रामलला और बजरंगबली का दर्शन करेंगे. वह रामनगरी में ही मीडिया से भी रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि रामराज्य को पूरी दुनिया में आदर्श शासन माना जाता है. दिल्ली की सरकार रामराज्य की अवधारणा को वर्तमान में साकार करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत वहां लोगों को बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.
इसी कारण से दिल्ली सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. यूपी में भी हमने फ्री बिजली देने का वादा किया है. इस वादे को हम साकार कर सकें, इसके लिए इन दिनों पूरे प्रदेश में फ्री बिजली अभियान जारी है. इसको अब तक लाखों लोगों का समर्थन मिल चुका है. केजरीवाल का दौरा इस अभियान को और तेजी देने का काम करेगा.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुलतानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे तलब