लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, कल दोनों नेताओं की मुलाकात अखिलेश यादव के घर पर सुबह 11:00 बजे प्रस्तावित है. अखिलेश यादव से मिलने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 23 मई को आए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने के लिए देशव्यापी दौरे की शुरुआत की है.
कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं केजरीवाल :इससे पहले अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर अब तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 19 मई को ट्रांसफर पोस्टिंग, सतर्कता और अन्य प्रासंगिक मामलों के संबंध में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के नियमों को अधिसूचित करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था. अध्यादेश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन करने के लिए लाया गया है.