उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के मामले बढ़े, दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डरों को सील करने का निर्णय लिया है.

etv bharat
दिल्ली-यूपी वार्डर को किया गया सील

By

Published : Jun 4, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार देशभर में कई अहम कदम उठा रही है. इसी के चलते राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा.

दिल्ली-यूपी वार्डर को किया गया सील

साथ ही सीएम ने कहा था कि केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी. सीएम के आदेश के बाद से दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है.

इसे पढ़ें- बाबरी प्रकरण : सीबीआई कोर्ट में आज दर्ज होंगे अभियुक्तों के बयान

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और वाहनों की जांच की जा रही है. ज्यादातर लोग इसी मार्ग से आते-जाते हैं. वहीं दिल्ली से सटे कौशाम्बी में भी इसी तरह का नजारा देखन को मिला. यहां भी वाहनों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details