उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से आज किसानों का प्रतिनिधमंडल करेगा मुलाकात

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आज किसानों का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मुलाकात करेगा. इसमें मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत शामिल हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Sep 23, 2020, 3:32 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे. संसद के मानसून सत्र में कृषि विधेयकों के पारित होने के बाद प्रदेश के किसानों की नाराजगी देखते हुए किसान प्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी की मुलाकात अहम मानी जा रही है.

मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार सुबह भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के 6 सदस्य सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. इनमें मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत शामिल हैं. राकेश टिकैत के साथ कुछ अन्य लोग भी रहेंगे. यह सभी लोग किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर प्रदेश के तमाम जिलों में किसान लंबे समय से अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अब यह लोग सीएम से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ से किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details