लखनऊ:लविवि प्रशासन के लिए सत्र 2019-20 के पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया को समय से पूरा कराना चुनौतीपूर्ण बन गया है. एक ओर जहां यूनिवर्सिटी में पीएचडी मेरिट लिस्ट को लेकर रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. तो वहीं पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया के कई दिन बीतने पर भी दो विभागों में एंट्रेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है.
दरअसल पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया को तकरीबन छह महीने से अधिक समय बीत गया है. पहले इस प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ न देने को लेकर विवाद सामने आया. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने प्रक्रिया को टाल दिया. फिर ईडब्लूएस का लाभ देने का निर्णय लिया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी विभागों के एचओडी से इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरा कराने के लिए पैनल तय कर लिस्ट मांगा था. जिसे कुलपति की मंजूरी मिलने के बाद इंटरव्यू आयोजित कराना था. एलयू के लगभग सभी विभागों ने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया, लेकिन होम साइंस और कम्प्यूटर साइंस में यह प्रक्रिया लंबित है. इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही फाइनल मेरिट तैयार की जाती है. इसके बाद फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाती है, लेकिन अब तक दो विभागों में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरा न होने के कारण इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कैंपस के चक्कर काट रहे हैं.