लखनऊ: राजधानी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में डीएलएड और बीटीसी की परीक्षाएं 11 नवंबर तक आयोजित हैं. राजकीय जुबली के प्रिंसिपल धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं. तीनों पालियो में परीक्षाएं होने के कारण ऑनलाइन क्लास नहीं चलाई जा पा रही हैं.
लखनऊ में डीएलएड परिक्षाएं जारी. प्रिंसिपल धीरेंद्र मिश्रा के मुताबिक, इन सेमेस्टर परीक्षाओं में डीएलएड और बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित हैं, जिसमें डीएलएड 2019 बैच के सेकंड सेमेस्टर, डीएलएड 2017- 2018 बैच और बीटीसी 2013 बैच से लेकर 2015 तक के ( अनुत्तीर्ण/अवशेष) ट्रेनीज की परीक्षाएं 5 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. डीएलएड 2017 और 2018 बैच, बीटीसी 2013, 2014 और 2015 बैच के सेवारत उर्दू व मृतक आश्रित बीटीसी ( अनुत्तीर्ण/अवशेष) ट्रेनीज की फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 नवंबर से 11 नवंबर तक कराई जाएंगी. डीएलएड 2017 व 2018 बैच सहित दूसरे अन्य बैच के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर तक कराई गई है, जबकि डीएलएड 2017, 2018 बैच सहित दूसरे अन्य बैच के ट्रेनी की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 नवंबर से 4 नवंबर तक कराई जाएगी.
ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लास पर गहराया संकटजिन सात राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 11 नवंबर तक बीटीसी और डीएलएड की परीक्षाएं चल रही हैं. उन स्कूलों में 9 से 12वीं तक की ऑनलाइन क्लास चला पाना मुश्किल हो गया है. तीन चरणों में आयोजित परीक्षा में अध्यापकों की ड्यूटी लगी है. ऐसे में बच्चों की ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
इन विद्यालय में चल रहीं परीक्षाराजकीय जुबली इंटर कॉलेज व हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में 580- 580, गोमती नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), विकास नगर के जीजीआईसी, इंदिरा नगर के जीजीआईसी, शाहमीना जीजीआईसी व यूपी सैनिक स्कूल इंटर कॉलेज में 550-550 विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित है.