लखनऊ : जिस तरह का चरित्र होता है उसी तरह की जीवन की राह भी बनती चली जाती है. ऐसा कुछ करें जिससे समाज में आपकी अलग पहचान बने तथा माता पिता और गुरु का सम्मान हो. यह बातें बुधवार को इंटीग्रल विश्वविद्यालय में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा पूरी होने के पहले तक छात्र छात्राएं अपनी सीमाओं में बंधे हुए थे, लेकिन यह सीमाएं आज खत्म हो रही हैं. इसलिए अब आप अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करने का काम करें. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें वह पूर्व नियोजित हो तभी सफलता मिलेगी. अब तक आपके माता पिता और गुरु ने आप सबको देने का ही काम किया है लिया कुछ भी नहीं, लेकिन अब वह समय आया है जब आपको उन्हें कुछ देना है. नए सफर में कई लोग मिलेंगे, लेकिन अपनी मंजिल पर चलते रहना है. आज बहुत महत्वपूर्ण अवसर है. आप अपने भविष्य के आर्किटेक्ट बनें. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को कविता भी सुनाई, कोई चलता पद चिन्हों पर, कोई पदचिह्न बनाता है, बस वही सूरमा वीर पुरुष दुनिया में पूजा जाता है.... विशिष्ट अतिथि एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि तरक्की कीजिए पर अपने संस्कारों को न छोड़िए. जो मेडिकल डिग्री लेकर समाज सेवा में उतर रहे हैं उनको अपनी शालीनता और नम्रता का विशेष ध्यान रखना होगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी ऑनलाइन जुड़े और समारोह को संबोधित किया.