लखनऊ: शासन से जारी आदेश के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय का दायरा 4 जनपदों तक बढ़ाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय को शासन ने पत्र भेज दिया है. वहीं पत्र मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय अब कानपुर विश्वविद्यालय से समन्वय कर हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, और रायबरेली के महाविद्यालयों को लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ेंगे 4 जिलों के डिग्री कॉलेज, आदेश जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय से चार जिलों रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले के महाविद्यालयों को संबंद्ध करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय को शासन ने पत्र भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक चार जिलों के डिग्री कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़े जाने की प्रक्रिया अगले महीने पूरे होने की संभावना है. इन जनपदों के कालेजों की फाइलें भले ही लखनऊ विश्वविद्यालय को मिल जाएंगी, लेकिन इस सत्र में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने की वजह से इनके विद्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय से अगले सत्र में ही जुड़ पाएंगे.
दरअसल हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर और रायबरेली जनपद के कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध थे. कैबिनेट में इसका आदेश पास होने के साथ ही गजट में नोटिफिकेशन में भी हो चुका है. हालांकि विश्वविद्यालय को इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं मिला था, जिस वजह से कॉलेजों की फाइलें हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. लेकिन विवि के कुलसचिव विनोद कुमार ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय को इसका आदेश मिल चुका है, जिसके बाद अब कॉलेज ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.