लखनऊ: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह का आज आयोजन किया गया. प्रदेश की राज्यपाल एवं विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इस समारोह की अध्यक्षता की. 6 वें दीक्षांत समारोह में पद्मश्री मालिनी अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. समारोह में 734 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई. साथ ही 83 मेधावियों( 43 छात्र, 40 छात्राएँ) को 93 स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए.
यह भी पढ़ें- Polytechnic Semester Exam: आज से होंगी परीक्षाएं, यह नई व्यवस्था हुई लागू
भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार ने बताया कि 93 पदकों में 1 ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक, 1 कुलाधिपति पदक, 1 कुलपति पदक, स्नातक पाठ्यक्रमों में 25 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य, परास्नातक पाठ्यक्रमों में 14 स्वर्ण, 11 रजत एवं 11 कांस्य पदक शामिल हैं.
उर्दू विभाग के बीए ऑनर्स उर्दू पाठ्यक्रम के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता सैयद मुईनुद्दीन (88.50%) को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक प्रदान किया गया. शिक्षा शास्त्र विभाग के बीएड पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विवेक कुमार सिंह ( 90%) को कुलाधिपति पदक दिया गया. इसके साथ-साथ शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड पाठ्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करता शिवानी सिंह (88.92) को कुलपति पदक दिया गया.
मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण यू ट्यूब के लिंक https://youtu.be/KCMp3t2uFfY एवं फेसबुक के लिंक https://www.facebook.com/events/2059525397558074/ पर देखा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप