उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यूपी आगमन, अमृत महोत्सव में होंगे शामिल

लखनऊ सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार शाम राजधानी आएंगे. वे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगमन पर स्वागत करेंगे. वे यहां सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन
क्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन

By

Published : Oct 3, 2021, 10:32 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार शाम को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वे पांच अक्टूबर को लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का स्वागत करेंगे. साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में आयोजित अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) कार्यक्रम में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.

लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 04 अक्टूबर को शाम पांच बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सीधे दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे. 05:25 बजे दिलकुशा आवास पहुंच कर वहीं ठहरेंगे. रक्षा मंत्री मंगलवार 5 अक्टूबर को प्रातः 9:45 पर आवास से चलकर 9:55 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनको रिसीव करेंगे.

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन

मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इस दौरान न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप के सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन में सम्मिलित होंगे. सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि रक्षा मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-अर्बन कॉन्क्लेव के लिए 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ आने वाले हैं. आपको बता दें, पीएम मोदी नगर विकास डिपार्टमेंट के अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. प्रधानमत्री मोदी के साथ ही सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय न्यू इंडिया अर्बन कार्यक्रम का पांच अक्टूबर को 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details