लखनऊः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं. वह किसान पथ, टेढ़ी पुलिया समेत अन्य परियोजनाओं का जायजा लेंगे. इसके अलावा लाल कुआं, मीना बेकरी फ्लाईओवर का भी निरीक्षण करेंगे. वैश्विक महामारी के कारण करीब नौ महीने बाद रक्षा मंत्री राजधानी आ रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह करीब दस बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. वहीं राजनाथ सिंह भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वैश्विक महामारी के कारण करीब नौ महीने बाद रक्षामंत्री राजधानी आ रहे हैं.
एक दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह - rajnath singh lucknow visit
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री यहां कई विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, साथ ही वो शिया धर्म गुरु काल्बे सादिक के घर भी जा सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों शिया धर्म गुरु काल्ले सादिक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
कई परियोजनाओं का रक्षामंत्री करेंगे निरीक्षण
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह किसान पथ, टेढ़ी पुलिया आदि परियोजनाओं का जायजा लेंगे साथ ही लाल कुआं, मीना बेकरी फ्लाईओवर का निरीक्षण करने जाएंगे. उसके बाद दोपहर में अपने आवास, दिलकुशा गार्डन पहुंचेंगे. रक्षामंत्री शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक के परिवार वालों से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि 24 नवंबर को कल्बे सादिक का बीमारी के बाद निधन हुआ था. रात करीब 8 बजे उनका दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है.