उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानें पूरा कार्यक्रम - दिलकुशा आवास

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी में तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे. वह दो जुलाई को दिल्ली से कानपुर आएंगे. कानपुर के बाद 3 जुलाई को वह लखनऊ पहुंचेंगे. सुबह करीब 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड करेगा. इसके बाद वह शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jul 1, 2021, 10:50 PM IST

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार तीन जुलाई को लखनऊ पहुंचेंगे. भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन जुलाई को सुबह 11:15 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से सीधे दिलकुशा स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेंगे.

कोविड से दिवंगत हुए लोगों के घर जाएंगे राजनाथ

उन्होंने बताया कि दिलकुशा आवास से प्रस्थान कर कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुभाष मिश्रा के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास पर जाएंगे. इसके बाद 05:40 बजे भाजापा लखनऊ महानगर पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के कैंट रोड स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. इसके बाद 06:15 बजे विधायक सुरेश श्रीवास्तव के टिकैत राय एलडीए कॉलोनी स्थित आवास पहुंच कर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. भेंट के बाद शाम 6:35 बजे वापस दिलकुशा आवास पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें-12 किमी लंबा किसान पथ तैयार, रक्षा मंत्री व सीएम जल्द करेंगे उद्घाटन


विकास कार्यों का लेंगे जायजा

राजनाथ सिंह रविवार को दिलकुशा आवास पर सुबह 10 बजे से विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट करेंगे. शाम चार बजे आउटर रिंग रोड और विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद रक्षा मंत्री वापस दिलकुशा आवास पहुंचेंगे. सोमवार की सुबह वह 10:15 बजे सड़क मार्ग से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details