उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - लखनऊ ताजा समाचार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को आयोजित होने वाले दो दिवसीय रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ने लखनऊ छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का जायजा लिया.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

By

Published : Nov 22, 2019, 10:55 PM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र और कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित होने वाली रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन करेंगे. यहां पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय पेंशन अदालत की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.

पेंशन अदालत का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन मध्य कमान और रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक, पेंशन, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं की पेंशन से जुड़े मामलों को मौके पर निपटाने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्षा पेंशन अदालत में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1000 पेंशनर्स के भाग लेने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ने स्थल का लिया जायजा
पेंशन अदालत के दौरान पेंशनरों के दस्तावेजों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विभिन्न सैन्य रेजीमेन्टों के ‘अभिलेख कार्यालय’ के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले.जनरल इकरूप सिंह घुमन ने लखनऊ छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में 23 और 24 नवंबर को आयोजित होने वाले रक्षा पेंशन अदालत की तैयारियों का जायजा लिया. शनिवार सुबह 10 बजे रक्षा मंत्री जैसे ही उद्घाटन करेंगे यहां पर कार्यक्रम का आगाज हो जाएगा.

मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि इस दौरान चिकित्सा जांच सुविधाओं सहित विभिन्न स्टाल स्थापित किये जायेंगे, जिनमें ईसीएचएस, बैंक, आर्मी प्लेसमेन्ट नोड, सेना भर्ती कार्यालय, सैनिक कल्याण और पुनर्वास, भूतपूर्व सैनिक हेल्पलाईन सहित पंजीकरण काउन्टर इत्यादि शामिल हैं. साथ ही एक काउन्टर से दूसरे काउन्टर पर जाने के लिए बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिकों और विरांगनाओं की सहायता के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः पीएम बनने की आशा में अखिलेश ने छुए नेता जी के दो बार पांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details