उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक का शुभारंभ सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Mar 15, 2021, 7:09 AM IST

लखनऊ: आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इस कार्यसमिति का शुभारंभ लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इससे पहले रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

रविवार शाम लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह.

रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, मुख्यमंत्री करेंगे समापन
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद अश्वनी त्यागी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सोमवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति के एजेंडे पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि समापन सीएम योगी करेंगे. प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे.

बता दें, रविवार शाम को ही राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंच चुके हैं. बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यसमिति के बैठक स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लेकर पार्टी कार्यालय गोमतीनगर, लोहिया पार्क, हजरतगंज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित राजधानी के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों पर पार्टी के झंडों और बैनरों को लगा रखा है.

पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
पार्टी ने कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलग-अलग समूह बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कार्यसमिति स्थल पर पार्टी के सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों अवध, काशी, पश्चिम, ब्रज, गोरखपुर और कानपुर-बुन्देलखंड से आने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों के पंजीकरण के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही भोजन, पेयजल, मंच व्यवस्था व मीडिया की व्यवस्था के लिए भी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. आवास व परिवहन के लिए भी पार्टी ने विशेष प्रबंध किए हैं. आवश्यकता पड़ने पर कार्यकर्ताओं को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्यसमिति स्थल पर हेल्थ कैम्प का प्रबंध भी पार्टी ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details