उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण - लखनऊ खबर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच गए हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल आएंगे लखनऊ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल आएंगे लखनऊ

By

Published : May 10, 2021, 8:11 PM IST

Updated : May 11, 2021, 12:18 PM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच गए हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 11:45 बजे हज हाउस सरोजनी नगर में तैयार एचएएल कोविड हॉस्पिटल के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पहुंचकर एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से हाल ही में तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.

इसके बाद दोपहर 12: 20 बजे वहां से प्रस्थान करके 12:35 बजे अवध शिल्पग्राम पहुंचेंगे. डीआरडीओ की तरफ से वहां शुरू हो चुके अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. दोपहर एक बजे अवध शिल्पग्राम से चलकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

राजनाथ ने सीएम योगी से की थी बात
आपको बता दें लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की थी. लखनऊ समेत प्रदेश का उन्होंने हाल जाना था. कोविड अस्पतालों के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाए जाने का आग्रह भी किया था. मुख्यमंत्री ने उन्हें लखनऊ वासियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया था.

इसे भी पढ़ें-UP में लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 21,331 नए संक्रमित

वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में लगे डाक्टरों, एमएनएस अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ से भी राजनाथ सिंह मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस अस्पताल का उद्घाटन किया था. यहां अब तक 505 में से 250 बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही है. वहीं माना जा रहा है कि शेष 250 ऑक्सीजन वाले बेड पर कोरोना संक्रमित रोगियों की भर्ती भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी.

Last Updated : May 11, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details