उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शुक्रवार को लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री, विकास कार्य को लेकर करेंगे समीक्षा - rajnath singh will come to lucknow

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ में होंगे और वे लखनऊ के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. राजधानी में तीन नए पुलों के निर्माण की घोषणा राजनाथ सिंह की ओर से इस दौरान की जा सकती है. इसके अलावा राजनाथ सिंह लखनऊ में ममता चेरिटेबल ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा भी राजनाथ सिंह होंगे.

शुक्रवार को लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री
शुक्रवार को लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री

By

Published : Nov 11, 2021, 11:48 AM IST

लखनऊ: केंद्रीय रक्षामंत्री और सांसद राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ में होंगे और वे लखनऊ के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. जिसमें लखनऊ के फ्लाईओवर और कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे. राजधानी में तीन नए पुलों के निर्माण की घोषणा राजनाथ सिंह की ओर से इस दौरान की जा सकती है. इसके अलावा राजनाथ सिंह लखनऊ में ममता चेरिटेबल ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा भी राजनाथ सिंह होंगे.



इन प्रमुख योजनाओं की राजनाथ करेंगे समीक्षा


लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे: कस्बे के जरिए लखनऊ और कानपुर के बीच का सफर केवल 50 मिनट में पूरा हो जाएगा. पिपरसंड गांव से लेकर कानपुर की ट्रांस गंगा सिटी तक जा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. जो कि राजनाथ सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसको डिफेंस कॉरिडोर के तहत भी शामिल किया जा रहा है. इसका निर्माण दो महीने के भीतर शुरू होगा. जिसको लेकर राजनाथ सिंह समीक्षा करेंगे.

शुक्रवार को लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री



लखनऊ में 3 नए पुल: लखनऊ में तीन नए पुलों का निर्माण किया जाना है. इनमें से एक पुल संजय गांधी पीजीआई के सामने, दूसरा खुर्रम नगर तिराहे पर और तीसरा आईआईएम रोड तिराहे पर बनाया जाना है. इन तीनों फूलों की प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर राजनाथ सिंह प्रमुख अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.

विकास कार्य को लेकर करेंगे समीक्षा



ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री: डिफेंस कॉरिडोर के तहत रक्षा मंत्री के प्रयासों से लखनऊ के सरोजनी नगर में ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री बनाई जानी है इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है. परियोजना कब से शुरू होगी उसके लिए किस तरह की आवश्यकता है रक्षा मंत्रालय से हैं. इन सभी बिंदुओं पर रक्षा मंत्री अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details