लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ पहुंचेगे. वह लखनऊ में दो दिन शनिवार और रविवार (14 और 15 मई) को मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वह दिलकुशा गार्डन स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्तीओं के मुलाकात करेंगे.
राजनाथ सिंह 14 मई शनिवार को सुबह 10:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 'नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. फिर दोपहर 12:30 बजे होटल द ग्रैंड जेबीआर गोमती नगर में 'पूंजी बाजार पर आयोजित कार्यशाला' में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे होटल ताज गोमती नगर में लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे.