उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह जिले में 4 फरवरी को पहुंचेंगे. राजधानी में डिफेंस एक्सपो का बड़ा आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसमें सेना के साजो-सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सेना की ताकत का अहसास भी कराया जाएगा.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jan 25, 2020, 6:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी में फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचेंगे. वे डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का बड़ा आयोजनराजधानी में डिफेंस एक्सपो का बड़ा आयोजन केंद्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें सेना के साजो-सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सेना की ताकत का अहसास भी कराया जाएगा. इस खास कार्यक्रम में कई देशों की सेनाओं की तरफ से भी अपनी-अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया जाएगा. टैंक व सेना के साजो-सामान को प्रदर्शित करने का काम होगा. कई बड़े देशों के रक्षा मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंच रहे हैं. ऐसे में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस दौरान लखनऊ में ही रहेंगे. वह डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत 5 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा लखनऊ में होने वाले विकास योजनाओं से संबंधित तमाम कामकाज की समीक्षा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details