लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - defense expo event latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह जिले में 4 फरवरी को पहुंचेंगे. राजधानी में डिफेंस एक्सपो का बड़ा आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसमें सेना के साजो-सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सेना की ताकत का अहसास भी कराया जाएगा.
डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ: राजधानी में फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचेंगे. वे डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.