लखनऊ :राजधानी के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 दिसंबर को लखनऊ आएंगे. वह सोमवार की दोपहर बाद 3:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां वहां कुछ देर रुककर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को रिसीव करेंगे. रक्षा मंत्री एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को दिवंगत पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार अपराह्न 3:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट पर रुकेंगे और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन पर उनको रिसीव करेंगे. इसके बाद डिवाइन हॉस्पिटल की स्थापना की 27वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम से शाम 06:40 बजे रवाना होकर वह चौक, सोंधी टोला स्थित पूर्व मंत्री एवं विधायक स्व. आशुतोष टंडन के आवास पर जाएंगे. इसके बाद रात 8:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.