लखनऊ: लखनऊ के सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) दो दिवसीय दौरे पर शनिवार यानी 25 दिसंबर को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वे यहां 26 दिसंबर को ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई और रक्षा प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करेंगे. वहीं, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 दिसंबर को सायं 05:35 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सीधे दिलकुशा आवस जाएंगे और वहां रुकेंगे.
इसके बाद 26 दिसंबर को प्रातः 11:10 बजे दिलकुशा आवास से अमौसी मेट्रो स्टेशन के निकट डीआरडीओ साइट के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11:30 से वहां आयोजित रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र एवं ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत वहां से अपराह्न 12:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 12:45 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - अखिलेश से खटास के बाद भाजपा के नजदीक आ रहे राजा भैया