उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी डे कार्यक्रम में हुए शामिल, सैनिकों ने वीरता का किया प्रदर्शन - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीन दिवसीय दौरे (Rajnath Singh Lucknow visit) पर लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है.

hsd
hdfsh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 7:11 PM IST

लखनऊ :भारतीय सेना के सैन्य बल की झांकी. शौर्य की पराकाष्ठा. सुखोई और किरण विमानों के हवाई करतब. सेना के तकनीक क्षेत्र में बढ़ते कदम. उस पर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों और उनके परिवार की कहानियां. भारतीय सैन्य दिवस के मौके पर लखनऊ कैंट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 76वें आर्मी डे के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. भारतीय सेना के मध्य कमान के सूर्य खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शौर्य कलाओं का प्रदर्शन वीर सैनिकों ने किया. बता दें कि भारतीय सेना द्वारा दूसरी बार सेना दिवस का कार्यक्रम दिल्ली के बाहर आयोजित किया गया है. इस दौरान सूर्य खेल परिसर में परेड के बाद शौर्य संध्या का आयोजन किया गया. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

लोगों से मुलाकात करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इस आयोजन में मार्शल आर्ट के विभिन्न रूपों सुखोई और किरण विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट के साथ-साथ कई सैन्य प्रदर्शन हुए. यहां मौजूद लोग इन कर्तव्यों को देखकर दांतों तले उंगली दबा बैठे. रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया और तालियों के जरिए जवानों का उत्साहवर्धन भी किया.

सूर्या ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह में पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने भारतीय सेना के साहस और वीरता की सराहना की. कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने हमेशा हमारे देश की संप्रभुता पर किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने देश की रक्षा में उनके योगदान के लिए सभी भूतपूर्व सैनिकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सूर्या कमान सभी पूर्व सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर सक्रिय कदम उठा रही है. भूतपूर्व सैनिक दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ओबीई द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में मनाया जाता है. जो 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे. तीनों सेवाओं के भूतपूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार विजेता, वीर नारियां इस अवसर पर पूर्व सैनिकों की विधवाएं और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे. इस अवसर पर सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी.

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. रक्षा मंत्री एयरपोर्ट से सीधे कालीदास मार्ग आवास गए. आवास से निकल कर सीधे सेना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. 15 जनवरी को हरदोई रोड स्थित देवलोक लॉन में आयोजित "व्यापारी स्नेह मिलन" कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके बाद आईएमआरटी, बिजनेस स्कूल, गोमती नगर में पूर्व पार्षद, वरिष्ठ और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक व संवाद करेंगे. दोपहर में सूर्या खेल परिसर, कैंट में आयोजित 'शौर्य संध्या' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

16 जनवरी को मान लॉन पुरनिया अलीगंज में आयोजित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. दोपहर में चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंध एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम को दिल्ली रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव को मिला राम मंदिर का निमंत्रण, बोले-प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार संग करूंगा दर्शन

Last Updated : Jan 14, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details