लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दौरे के तीसरे दिन हनुमान सेतु मंदिर में झाड़ू पोछा लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले किए गए आह्वान पर अपना कर्तव्य निभाया. उन्होंने कहा कि पूरे देश का माहौल राममय है. राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में लोगों का यह कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के देवालयों में स्वच्छता अभियान के जरिए प्रधानमंत्री की अपील को सार्थक करें. इसके साथ 22 जनवरी के मौके पर भव्य दीपावली का आयोजन किया जाए.
रक्षाम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस-पास के तीर्थस्थलों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें. इसी कड़ी में मुझे लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने प्रातः 8:00 बजे हनुमान सेतु मंदिर में "स्वच्छता अभियान" में भाग लिया. प्रातः 11:15 बजे मान लाॅन पुरनिया, सीतापुर रोड में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में भी भाग लेने पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में आम लोगों को जानकारियां दीं.