उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rajnath Singh ने कहा दिसंबर में लखनऊ के आउटर रिंग रोड का लोकार्पण करूंगा, जानिए लखनऊ को क्या दी सौगात - Defense Minister

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने लखनऊ के आउटर रिंग रोड के लोकार्पण समेत कई सौगातें पूरी करने का भरोसा दिलाया है. रक्षामंत्री मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फाॅर यूनिट कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने चौक में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों को भरोसा दिलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 9:10 AM IST

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चौक में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में कहा कि जहां तक संभव हो सकता है मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए समय निकालने की कोशिश करता हूं. मुझे खुशी है यह देखकर कि मुझे जो कार्य बताए जाते हैं, ईश्वर की कृपा से वह कार्य हो जाते हैं. यह बातें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चौक में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान कहीं.

लखनऊ चौक में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य.

टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है लखनऊ : इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर की रोड बन रही है. मैंने कहा है कि दिसंबर में मैं इसका उद्घाटन करूंगा. जिस दिन इसका उद्घाटन हो जाएगा. उसके बाद लगने वाला जाम काफी कम हो जाएगा. इसके अलावा 12 फ्लाईओवर बनाकर तैयार हो चुके हैं और इससे भी अधिक स्वीकृत हैं, वह भी शीघ्र बनकर तैयार होगे. टॉप 10 शहरों में लखनऊ शामिल हो चुका है, लेकिन इसको और ऊपर ले जाना है. लखनऊ को सबसे स्मार्ट सिटी के रूप में देखना चाहता हूं. ब्रह्मोस मिसाइल भी लखनऊ में बनकर जल्दी तैयार होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जा रहा है. लखनऊ की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक कल्याण मंडप का निर्माण भी किया जा रहा है जो प्रत्येक में लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इसमें धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. डेढ़ सौ करोड़ की लागत से डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया जा रहा है. जिसमें रेडियो थेरेपी और डायग्नोसिस से संबंधित सभी जांचें एक स्थान पर की जाएंगी.

लखनऊ चौक में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य.

विश्व में भारत का पांचवां स्थान : रक्षा मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में भारत विश्व में 10वें स्थान से जंप मार कर पांचवे स्थान पर आ चुका है. शीघ्र ही टॉप थ्री में शामिल होगा. शहीद पथ के ऊपर एलीवेटर रोड भी बनेगी. लखनऊ से कानपुर के लिए अभी एलिवेटेड रोड का काम प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि किसी काम को करने के लिए थोड़ी देर हो सकती है पर अंधेर नहीं होगा. यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. लखनऊ को और सुंदर बनाए जाने के लिए रक्षा मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों से सुझाव भी मांगे. जिस पर उपस्थित लोगों ने चौक में एक और पार्किंग, चौक सौंदर्यीकरण, लाइब्रेरी, ऐतिहासिक चौक में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की मांग रखी. जिसको रक्षा मंत्री ने शीघ्र पूरा करने को कहा. कार्यक्रम में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ. नीरज बोरा, पार्षद अनुराग मिश्रा, अभिषेक खरे अंशु सहित बड़ी संख्या में विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : Rajnath Singh : मार्च से लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, शहीद पथ पर बनेगा एलिवेटेड पुल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14-15 मई को लखनऊ में रहेंगे, कार्यकर्ताओं के साथ होगा मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details