लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चौक में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में कहा कि जहां तक संभव हो सकता है मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए समय निकालने की कोशिश करता हूं. मुझे खुशी है यह देखकर कि मुझे जो कार्य बताए जाते हैं, ईश्वर की कृपा से वह कार्य हो जाते हैं. यह बातें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चौक में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान कहीं.
टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है लखनऊ : इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर की रोड बन रही है. मैंने कहा है कि दिसंबर में मैं इसका उद्घाटन करूंगा. जिस दिन इसका उद्घाटन हो जाएगा. उसके बाद लगने वाला जाम काफी कम हो जाएगा. इसके अलावा 12 फ्लाईओवर बनाकर तैयार हो चुके हैं और इससे भी अधिक स्वीकृत हैं, वह भी शीघ्र बनकर तैयार होगे. टॉप 10 शहरों में लखनऊ शामिल हो चुका है, लेकिन इसको और ऊपर ले जाना है. लखनऊ को सबसे स्मार्ट सिटी के रूप में देखना चाहता हूं. ब्रह्मोस मिसाइल भी लखनऊ में बनकर जल्दी तैयार होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जा रहा है. लखनऊ की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक कल्याण मंडप का निर्माण भी किया जा रहा है जो प्रत्येक में लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इसमें धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. डेढ़ सौ करोड़ की लागत से डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया जा रहा है. जिसमें रेडियो थेरेपी और डायग्नोसिस से संबंधित सभी जांचें एक स्थान पर की जाएंगी.