लखनऊ: गोमती नगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के सभागार में भाऊ साहब के भ्रष्ट सेवा संस्थान द्वारा कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, बसपा के सतीश मिश्रा सहित कई दलों के नेता आए थे. वहीं इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मूल्यों सरकार के दायित्व और समाज के सरोकार के सुधारों को पिरो कर कार्य करते थे. उन्होंने अपने जीवन काल में जो कार्य किए वह हमेशा याद किए जाएंगे.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नकल विरोधी अध्यादेश पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की राजनीतिक ग्रणता का परिणाम था. मंत्रिमंडल के अधिकांश साथी इतना कठोर कानून लागू करने के पक्ष में नहीं थे. जब मैंने इस संदर्भ में कल्याण सिंह जी से बात की. उन्होंने बुधवार को जो मंत्रिमंडल की मीटिंग हुई उसमें उन्होंने कहा कि बिना चर्चा के नकल विरोधी अध्यादेश पास किया जाता है.
वहीं इस दौरान मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह अलीगढ़ के एक छोटे से परिवार में जन्मे थे. RSS से जुड़ने के बाद उन्हें जो भी दायित्व दिया गया. उसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्माण किया. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारी स्मृतियों में सदा अमर रहेगा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने कहा कि मांगीलाल उन्हें राजनीति में लेकर आए थे. बेहद साधारण गरीब परिवार में जन्मे कल्याण सिंह के घर का कोई भी रिश्ता पक्का नहीं था. उन्होंने सवा सौ गीत भी लिखे थे. जेल से आपातकाल के दौरान लोगों को पत्र लिखकर उनका मनोबल बढ़ाया करते थे.